04 Jul 2016
नए Common Service Center के लिए पात्रता एवं आवश्यकताएँ ?
CSC शुरू करने के लिए पात्रता एवं आवश्यकताएँ :
यदि आप अपने क्षेत्र में एक CSC (Common Service Center) शुरू करना चाहते हैं, तो आपमें CSC योजना में भाग लेने के लिए आवश्यक पात्रता होनी चाहिए। यदि आपमें आवश्यक पात्रता हैं , तो आपको आवश्यक बुनियादी ढांचे (Infrastructure) की जरूरत है ।
CSC योजना में भाग लेने के लिए पात्रता (Eligibility):
- आवेदक को अधिमानतः मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक स्तर की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पारित होना चाहिए ।
- आवेदक को एक स्थानीय व्यक्ति होना चाहिए।
आयुसीमा (Age Limit):
- आवेदक की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष होनी चाहिए |
अन्य आवश्यकताएं (Other Requirements):
- आवेदक को स्थानीय भाषा (Local Language) पढ़ने और लिखने में प्रवाह (Fluency) होनी चाहिए |
- अंग्रेजी भाषा (English Language) और कंप्यूटर कौशल (Computer Skills) का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए |
CSC केंद्र शुरू करने के लिए आवश्यक Infrastructure:
डिजिटल भारत कार्यक्रम (Digital India Programme) के तहत नागरिकों को ई- सेवा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा Common Service Center योजना को तैयार किया गया है | सरकार द्वारा भारत भर में 1,00,000 (एक लाख) Common Service Center की स्थापना करने की परिकल्पना की गई है । पात्र उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र के Service Center Agency (SCA) में जाकर CSC शुरू कर सकते हैं | आवश्यकता CSC Infrastructure जैसे-
- कक्ष / भवन की जगह 100-150 वर्ग फीट हो ।
- 5 घंटे के बैटरी बैक-अप UPS के साथ दो PC या पोर्टेबल जनरेटर सेट | PC में लाइसेंस ऑपरेटिंग सिस्टम Windows XP-SP2 or above होना चाहिए |
- दो प्रिंटर (Inkjet+ Dot Matrix)
- 512 MB की न्यूनतम भंडारण क्षमता (Storage Capacity) वाले RAM
- 120 GB की न्यूनतम Hard Disk Drive
- Digital Camera/ Web Cam
- Wired/ Wireless/V-SAT Connectivity
- बैंकिंग सेवाओं के लिए Biometric/IRIS प्रमाणीकरण स्कैनर |
- CD/DVD Drive
एक सीएससी के लिए कुल अनुमानित लागत 1.25 – 1.50 लाख ( भूमि और भवन को छोड़कर )

![FB_IMG_1448859583761[1]](https://sarkariinfo.in/wp-content/uploads/2016/07/FB_IMG_14488595837611.jpg)


Comments