Pages

Sunday, November 20, 2016

CSC (VLE) अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ?




CSC (VLE) अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ?| CSC Registration In Hindi


CSC (VLE) क्या है ?

हेलो दोस्तों मेरा नाम पियूष केशरी है और मई एक ब्लॉग राइटर हूँ मेरे ब्लॉग का नाम http://www.rozgaaralert.com/ है  आज हम यहाँ पर  CSC Registration के बारे में चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं की CSC Registration कैसे करें CSC उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर- सरकारी सेवाएं पहुंचाने वाला एक केंद्र है | जिसका संचालन ग्राम स्तरीय उद्यमी (Village level Entrepreneur)  जो ज्यादातर केंद्र के स्वामी होते है के द्वारा किया जाता है |

VLE रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ऑनलाइन राष्ट्रीय पोर्टल (Online National Portal) का उपयोग करने के लिए, VLE(Village Level Entrepreneur) को पहले पोर्टल में रजिस्टर करना अनिवार्य है |
प्रथम चरण :
पोर्टल में पहली बार आने पर आपको CSC-Connect Tab पर क्लिक करना होगा जो Login Screen पर उपलब्ध है |
Untitled
चरण 2:
एक नई pop up window खुलेगी, जहां VLE(Village Level Entreprenuer) को सीएससी आईडी(CSC ID) और पासवर्ड (Password) दर्ज करना होगा |
2
Authentication के बाद, VLE(Village Level Entrepreneur) पंजीकरण पृष्ठ(Registration Page) पर पहुँच जायेगा जहाँ उसे आवश्यक डेटा दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा |

3
VLE(Village Level Entreprenuer) द्वारा एक बार आवश्यक जानकारियां submit करने पर ईमेल आईडी सत्यापित करने के लिए  एक ईमेल और मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए एक एसएमएस प्राप्त होगा |
Email Communication :-
4
SMS Communication :-
Dear VLE, Please verify your Account or it will be blocked. Account activation code is 976146 verification link is sent on your Email ID.
5
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद VLE(Village Level Entrepreneur) को confirmation आएगा “विवरण सफलतापूर्वक submit किया गया है और पंजीकरण सफलतापूर्वक किया गया है” |

No comments:

Post a Comment