16 Feb 2016
CSC (VLE) अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ?| CSC Registration In Hindi
CSC (VLE) क्या है ?
हेलो दोस्तों मेरा नाम पियूष केशरी है और मई एक ब्लॉग राइटर हूँ मेरे ब्लॉग का नाम http://www.rozgaaralert.com/ है आज हम यहाँ पर CSC Registration के बारे में चर्चा करेंगे तो आइए जानते हैं की CSC Registration कैसे करें CSC उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी और गैर- सरकारी सेवाएं पहुंचाने वाला एक केंद्र है | जिसका संचालन ग्राम स्तरीय उद्यमी (Village level Entrepreneur) जो ज्यादातर केंद्र के स्वामी होते है के द्वारा किया जाता है |
VLE रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
ऑनलाइन राष्ट्रीय पोर्टल (Online National Portal) का उपयोग करने के लिए, VLE(Village Level Entrepreneur) को पहले पोर्टल में रजिस्टर करना अनिवार्य है |
प्रथम चरण :
पोर्टल में पहली बार आने पर आपको CSC-Connect Tab पर क्लिक करना होगा जो Login Screen पर उपलब्ध है |
चरण 2:
एक नई pop up window खुलेगी, जहां VLE(Village Level Entreprenuer) को सीएससी आईडी(CSC ID) और पासवर्ड (Password) दर्ज करना होगा |
Authentication के बाद, VLE(Village Level Entrepreneur) पंजीकरण पृष्ठ(Registration Page) पर पहुँच जायेगा जहाँ उसे आवश्यक डेटा दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा |
VLE(Village Level Entreprenuer) द्वारा एक बार आवश्यक जानकारियां submit करने पर ईमेल आईडी सत्यापित करने के लिए एक ईमेल और मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए एक एसएमएस प्राप्त होगा |
Email Communication :-
SMS Communication :-
Dear VLE, Please verify your Account or it will be blocked. Account activation code is 976146 verification link is sent on your Email ID.
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद VLE(Village Level Entrepreneur) को confirmation आएगा “विवरण सफलतापूर्वक submit किया गया है और पंजीकरण सफलतापूर्वक किया गया है” |





No comments:
Post a Comment